मथुराः थाना जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मी नगर रोड पर मामूली सी बात को लेकर गोली मारी हुई. गोली लगने से भोला पुत्र शिव देव निवासी लोहावन रोड लक्ष्मी नगर मथुरा के गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है की गोली लगने की वजह कुछ खास नहीं है गोली आरोपी कृष्णा चौधरी पुत्र सुखबीर ने बीती रात 9:00 बजे भोला को गोली मार दी. जिसे आगरा रेफर किया गया उपचार के दौरान तकरीबन 12:00 डॉक्टरों ने भोला को मृत घोषित कर दिया. भोला के परिजनों ने बताया की गोली मारने वालों में कृष्णा चौधरी, योगेश, लोकेश, अनीश खान, प्रशांत उर्फ और तन्नू शामिल है.
रिपोर्ट- आरती यादव