वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई, युवक का शव रोहनिया के गंगापुर मार्ग के बीच खुलासपुर नहर के पास सोमवार को सुबह देखा गया था जिसपर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी. गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. शव के पास ही युवक के जूते भी मिले हैं. स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी, एसीपी व प्रभारी निरीक्षक पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच किया. युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर का है सोमवार सुबह नहर के पास युवक का शव मिलने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड पहुंची. पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, डॉग स्क्वॉयड की टीम में मौजूद डॉग ने घटनास्थल से सौ मीटर दूर तक सूंघा. आशंका जताई जा रही है कि इसी रूट से हत्यारे आए होंगे या फिर पहले से ही हत्या करने के बाद यहां पर शव को फेंक दिया होगा. हालांकि मौके पर कहीं पर भी घसीटने या फिर खून गिरा हुआ नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस युवक के शव की शिनाख्त कराने में जुटी है, युवक का शव ईंट भट्ठे के पास पाया गया है. प्रशासन की ओर से आशंका जताई जा रही है कि गले को नुकीली वस्तु से रेता गया है. शव के पास युवक के जूते मिले हैं. शरीर के किसी हिस्से में चोट के निशान नहीं मिले, गले को रेता गया है. युवक ने काली पैंट व हल्की नीली (फूल बनी हुई) रंग की शर्ट पहन रखी है. उसके पास से कोई कागजात भी नहीं मिले,जिससे पहचान हो सके. मौके पर डीसीपी आरती सिंह,एसीपी रोहनिया विदुस सक्सेना,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया उपेन्द्र सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहे. पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला