Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः ज्ञानपुर क्षेत्र के पाली में युवाओ को शीघ्र ही बाक्सिंग क्लब की सौगात मिलने वाली है. इसके जमीन भी चिह्नित हो गई है और बाक्सिंग क्लब के लिए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा. जनपद के युवाओं के लिए यह बाक्सिंग क्लब निःशुल्क रहेगा जहां पर बाक्सिंग के शौकीन युवा बाक्सिंग की बारीकियां सीख  सकते हैं. 

 भारत में अपने वाल बॉक्सिंग के लिए प्रसिद्ध रवि रामजी पाण्डेय इस क्लब को संचालित करेंगे। इसके पहले रवि पाण्डेय पूणे में वॉल फाइटिंग करते है और अब अपने गृह जनपद भदोही में जनपद के युवाओं के लिए निःशुल्क क्लब का संचालन करना चाहते है जिसके लिए जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है. रवि पाण्डेय ने बताया कि पूणे में बहुत नाम कमाया लेकिन अब गांव में नाम कमाना चाहते है.

 रवि पाण्डेय के बड़े भाई मुन्ना पाण्डेय ने कहा कि जनपद के बच्चो को निःशुल्क बाक्सिंग की शिक्षा देने के लिए यह क्लब खोला जा रहा है जिससे जनपद के युवा इसका लाभ ले सके. उधौपुर निवासी राजकुमार पाठक ने रवि पाण्डेय के प्रयास की सराहना की और हरसंभव सहयोग देने की बात कही. इसी तरह क्षेत्र के तमाम लोग युवाओं के लिए निःशुल्क बाक्सिंग क्लब खोलने के प्रयास की लोग बॉक्सर रवि पाण्डेय की सराहना कर रहे है.

 इस पर अवधेश पाठक, राजेश पाठक, अशोक पाठक, नागेश पाठक, सुनील कुमार, गोलू दूबे, रोशन पाण्डेय, फूलचंद पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, राजीव दूबे, अशोक तिवारी समेत तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की.

रिपोर्ट- विजय तिवारी

इस खबर को शेयर करें: