वाराणसी: सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा हाल रोड पर स्थित यल चीको बार में गुरूवार की रात युवकों ने तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि युवकों ने फायरिंग भी की और भाग निकले. घटना की सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
बताया जा रहा है कि समय सीमा पर बार बंद होने के बाद ग्राहक द्वारा बार को दुबारा खोले जाने की बात कही बार मालिक के मना करने पर युवक ने फोन कर दोस्तों को बुलाया और बार पर क्षति पहुचाँया.