Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः विकासखंड भागलपुर क्षेत्र के ज्ञानछपरा गांव से युवा जोश फाऊंडेशन के संचालक अमित पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह ब्लाक प्रमुख प्र.भागलपुर और पंकज यादव प्रधान संघ अध्यक्ष भागलपुर, धनंजय मणि त्रिपाठी अध्यक्ष साधन सहकारी समिति अण्डिला, केशव सिंह अंतरराष्ट्रीय पहलवान पैना, शक्ति चौधरी ग्राम प्रधान, विनीत उपाध्याय ग्राम प्रधान, संतोष खरवार ग्राम प्रधान, धनेश यादव कोटेदार गहिला, बृज बिहारी कुशवाहा पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी बरठा लाला, मुलायम सिंह यादव बरठा लाला,रवि कुमार ग्राम प्रधान,मंटू बाबा ग्राम प्रधान,अविनाश पांडेय, मधु कमांडो, उदय प्रताप पांडे कोटेदार सहित सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा में शिरकत की तिरंगा यात्रा विकासखंड भागलपुर के राजस्व ग्राम ज्ञान छपरा से प्रारंभ होकर बरठा चौराहा राजीव नगर मईल चौराहा नरसिंहडार तेलियां कला, मौना गढ़वा होते हुए भारत के पटल पर एक अपनी पहचान बनाने में वीरांगनाओं को स्थान देने वाला वीरांगना स्थल सतिहरा पैना में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ जिसमें अध्यक्ष साधन सहकारी समिति ने बताया कि तिरंगा यात्रा यह संदेश देता है कि तिरंगा अपने देश की शान है।

इससे हर भारतीय नागरिक को प्रेम करना चाहिए। अपने देश को आजाद कराने मे अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद करना चाहिए। जिन्होंने अपने प्राण की आहुति तिरंगे के सुरक्षा में दे दिया और धनंजय मणि अध्यक्ष ने कहा कि ,शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले। वतन पर मरने वालों की बाकी यहीं निशां होगा।


यह संदेश सभी देशवासियों को गले लगाना चाहिए प्रधान संघ अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि जब देश में थी दीवाली वह खेल रहे थे होली जब हम बैठे थे घरों में वह झेल रहे थे गोली।


संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह ब्लॉक प्रमुख प्र ने कहा कि वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो ध्वज कभी झुके नहीं ध्वज कभी रुके नहीं।

रिपोर्ट- शिव प्रताप कुशवाहा 

इस खबर को शेयर करें: