मिर्जापुरः किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड द्वारा नहर बन्द होने के पश्चात बांध के मेन सुलिसपर लगाए गए समिति के ताला को खोलने के लिए पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार गुप्ता व अन्य फोर्स के साथ जे.ई. जरगों त्रिपुरारी श्रीवास्तव जरगों बांध के सुलिस के पास पहुंचने पर वहां उपस्थित किसनों ने इसका कड़ा बिरोध करते हुए तत्काल समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री को इसकी सूचना दिया.
सूचना मिलते ही श्री शास्त्री भी तुरन्त समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बजरंगी कुशवाहा व अन्य पदाधिकारियों के साथ बिना देर किये बन्धेपर पहुँचकर समिति के तरफ से जबरजस्त बिरोध किया और नारेबाजी किया तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों के समक्ष श्री शास्त्री ने समिति का पक्ष रखते हुए कहा कि, ताला तो हम खोल दे रहे हैं परंतु नहर नहीं खोलने देंगे! साथ में यह भी कहा कि, कल २० सितम्बर २०२२ को किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड की मासिक बैठक अतरौली डाकबंगला पर सुबह ग्यारह बजे से होगी, जिसकी सूचना परगनाधिकारी चुनार को, एवं सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है, वही आपलोग आवे वहीपर कमाण्ड के किसानों के समक्ष तंय हो जायेगा कि, जरगों की नहर कब खुलेगी. इसी पर उभयपक्ष की सहमति बनी तत्पश्चात् समिति के मंत्री प्यारेलाल कुशवाहा ने मेन सुलिस में लगे समिति के ताला को सबके समक्ष खोल दिया.
इसके बाद उभयपक्ष डाकबंगला पर बैठा और जे.ई. जरगों श्रीवास्तव जी ने सहमति पत्र ( सुलहनामा ) लिखा जिसपर समिति के तरफ से समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री व कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बजरंगी कुशवाहा नें व सिंचाई विभाग की तरफ से जे.ई. जरगों श्री त्रिपुरारी श्रीवास्तव व जे.ई. अजय कुमार प्रजापति नें तथा पुलिस चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी, दिलीप कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किया! ताकि प्रमाण रहे.
इस दरम्यान समिति के अध्यक्ष श्री शास्त्री ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता से भी इस संबंध में बातकर अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ २० सितम्बर को अतरौली डाकबंगला पर आयोजित समिति की बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया.
इस अवसर पर शास्त्री व कुशवाहा के अलावा समिति के मंत्रीगण रामसेवक सिंह, अरूण कुमार, अन्दीप सिंह, सुधांशु सिंह, प्यारेलाल कुशवाहा! पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सिंह, बिमलेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह तथा नरमुंड माईनर के किसान गण आदि भी मौजूद रहे.