Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के डिग्घी गांव स्थित  प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहीदियां स्पोर्टिंग क्लब के तत्वधान में 6 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन गुरूवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव के सुपुत्र प्रभात यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शहिदिया स्पोर्टिंग क्लब डिग्घी व मुगलसराय के बीच खेला गया जिसमें शहीदियां स्पोर्टिंग क्लब ने हाफ टाइम से पहले 1-0 से बढ़त बना ली। हाफ टाइम के बाद भी डिग्घी की टीम ने एक गोल दागकर 2-0 से  विजई रही।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभात यादव ने कहा कि भारतीय खेल फुटबॉल धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है। अगर इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराकर प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है तो यह काबिले तारीफ है।

आयोजन कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने की जरूरत है। इस दौरान पंचम राम, शहाबुद्दीन, सलीम अंसारी, हाजमा,मोहम्मद इम्तियाज, अल्ताफ,इमरान खान सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: