Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आदमपुर में हों रहे जुआ का विरोध करने पर जुआ संचालक ने पूर्व पार्षद कों जान से मारने की दी धमकी  भयभीत पूर्व पार्षद ने उच्च अधिकारी के यहा लगाई गुहार


बताया जाता है वार्ड नंबर 55 के रहे पूर्व पार्षद दिनेश प्रजापति आदमपुर के मुकीमगंज इलाके के एक घर व गोलाघाट पर हों रहे आनलाइन सट्टा का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे खफा होकर उसी क्षेत्र के एक् दबँग किस्म और अपराधीयो से साठ गांठ रखने वाले  युवक ने पूर्व पार्षद कों  फोन कर जान से मारने की धमकी दी

और कहा की पुलीस वालो से हमारी अच्छी सेटिंग है। कही शिकायत किया तो तुमको फ़र्जी मुकदमें फसवा और नही माने तो जान से मरवा दूंगा

 जिससे भयभीत पूर्व पार्षद ने बुधवार कों कई उच्च आधिकारी सहित स्थानीय पुलीस को एक लिखित सूचना देकर अपनी जान माल सुरक्षा की पुलीस से लगाई गुहार

 

इस खबर को शेयर करें: