![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733998037-whatsapp_image_2024-12-12_at_3.25.55_pm.jpg)
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक देश, एक चुनाव की
पैरवी की है। उन्होंने कहा 'केंद्र सरकार को सभी
राजनीतिक दलों की सर्व सम्मति बनानी पड़ेगी। यह मुद्दा
किसी राजनीतिक पार्टी के हित या अहित का नहीं है,
बल्कि देश के हित का है। यह फैसला गेमचेंजर होगा।