Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

धीना  बरहनी ब्लॉक पर शनिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया  जिसमें क्षेत्र के किसानों की जमीन 6000 हाजार हेक्टेयर अधिग्रहण जमीन को बचाने को  सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को किसानों ने विज्ञप्ति सौंपी। किसानों ने गमले में धान की पौधा लगाएं खतरे में धान का कटोरा व स्मृति चिन्ह देकर विधायक सुशील सिंह को सम्मानित किया।


सैयदराजा विधायक सुशील ने किसानों कहा कि जब तक आपका भाई व बेटा है तो उपजाऊ जमीन को जाने नहीं देंगे।इस सर्किल रेट से किसानों का भला हो ही नहीं सकता है। मेरे दिमाग में कुछ दिन पहले आया की मुख्यमंत्री से कुछ दिन पहले मिला था।

तो हमारे दिमाग में आया कि चार महीने पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली में कोई जमीन दिला सकते हो हमने कहा कि कैसी जमीन मिलनी चाहिए।हमारा क्षेत्र है किसानों का क्षेत्र है।समतल क्षेत्र है हमारे जनपद में नौगढ़, चकिया जो पहाड़ी क्षेत्र है।उन्होंने कहा कि हमारे पास बड़ी बड़ी कंपनिया आ रही है ।हम चाहते हैं बनारस से सटा चंदौली जनपद है।कम्पनियां सोनभद्र जाना चाहती है।लेकिन हमने कहा कि जमीने वहां पर सस्ती है।


चंदौली में काम करना चाहिए। लेकिन हमने कहा महाराज जी जमीन कितना चाहिए। उसने कहा हम बताएंगे। लेकिन हमने उस कम्पनियां को सरकार में बैठे अधिकारियों को कह दिया सर्वे का काम शुरू कराए।

इस मौके पर  किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष शिवबच्चन सिंह, तहसील अध्यक्ष सुमंत सिंह अन्ना, संतविलास सिंह, मृत्युंजय सिंह दिप्पू, महेश्वर सिंह, डाक्टर समर बहादुर सिंह, श्रवण सिंह,दिनानाथ श्रीवास्तव, अध्यक्षता विजय नारायण सिंह संचालन रतन सिंह ने किया।

 

रिपोर्ट- आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: