चन्दौली बबुरी।क्षेत्र के सिकरी ग्राम सभा में जमीनी विवाद में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरी ग्राम सभा में बुधवार की दोपहर जमीनी विवाद में मनबढ़ों ने मारपीट कर एक पक्ष के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं आसपास के लोगों ने घायलों जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई । बबुरी थाना प्रभारी बिंदेश्वर पाण्डेय ने बताया कि घायलो के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
जहां सिकरी निवासी शिवरतन विश्वकर्मा 60 वर्ष उज्जवल 15 वर्ष शिवशरण विश्वकर्मा, 40 वर्ष चतुर्भान 30 वर्ष सहीत अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट आलिम हाशमी