Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः  नगर पंचायत स्थित गायत्री मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए  भीमबाबा मंदिर प्रांगण में पहुँची । कलश यात्रा में राधा कृष्ण जी की भव्य झाॅकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसका दर्शन कर भक्तजन अभिभूत हुए. 

बतातें चले कि सायंकाल सात बजे से दस बजे सायंकाल तक चलने वाले सात दिवसीय श्री मद् भागवत् कथा का आयोजन सुभाष नगर निवासिनी (सेवा निवृत्त) प्रधानाध्यापिका शैल जायसवाल ने बताया कि   भीम बाबा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से शाम सात बजे से शुभारंभ होगा। जो सात दिन तक चलेगा । इसी उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गयी।जिसमें माताओं एवं बहनों एवं साम्भ्रान्त जनों  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सायंकाल मंदिर परिसर में कथावाचक श्री शशिकांत जी महाराज द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. 

कलश यात्रा में नगर पंचायत चेयरमैन रीता मद्देशिया,अनूप जायसवाल गोलू,मानवेंद्र जायसवाल,  सभासद संतोष जायसवाल सभासद गीता देवी, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल,बच्चा बाबू अग्रहरि, नरेंद्र चौरसिया अंकित जायसवाल,प्रतिमा जायसवाल, श्वेता जायसवाल,सविता मौर्य आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: