
सकलडीहा। क्षेत्र के रानेपुर गांव से युवाओं का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ।इस दौरान डीजे और बैंड बाजे के साथ इनलोगों को ग्रामीणो ने छोड़ा।वही बोल-बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
सावन में क्षेत्र के हर गांव और कस्बा से लोग बैद्यनाथ धाम जा रहे है।यह लोग बिहार के सुल्तानगंज से मां गंगा का जल लेकर 120 किमी की पैदल यात्रा करते है।इस दौरान नदी और पहाड़ों के रास्ते यह लोग बोल बंम बोलते हुए झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम पहुचते है।और जलाभिषेक करते है।इसी क्रम में रानेपुर गांव के युवा भी बड़ी संख्या में बुधवार को बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए बोल-बम और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ ग्रामीणो ने इनको विदा किया।इस दौरान अमित सिंह,मक्खन सिंह,अन्नू सिंह,प्रमोद चौबे,चिंटू चौबे, आकाश चौबे,लव सिंह,सिंटू सिंह,गोलू सिंह,प्रिंस सिंह,कल्लू सिंह,बिट्टू सिंह,पप्पू सिंह,गोपाल शर्मा,डीके सिंह,उमेश गोंड़,राजन खरवार,संदीप खरवार,नीरज खरवार,छोटू सिंह सहित सैकड़ों शिवभक्त रहे।