Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पटेल परिवार के साथ हुआ जघन्य अपराध, सिर कूंचा, हाथ पैर गड़ासे से काटा फिर गोली मारकर हत्या किया, इतना ही नहीं पुत्र विशाल पटेल  का पैर काटा, हाथ तोड़ कर  मरणासन्न किया

बस्तीः जिले के कलवारी थाना अंतर्गत गोसैसीपुर ग्राम में कुर्मी परिवार पर गांव के ही सामंतवादी दलित हरिशंकर गौतम उर्फ रावण एवं उसके साथियों ने  धारदार हथियारों से लैस होकर परिवार के सदस्यों पर टूट पड़े किसी का पैर काटा, किसी का हाथ काटा, किसी का सर फोड़ा, गोली मारी और परिवार के मुखिया राममिलन चौधरी को मार डाला बाकी पुत्र विशाल समेत अन्य सदस्य हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रहे है।

आज सप्ताह भर बीत जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई के द्वारा न्याय न मिलते हुए देखकर आज बस्ती में बृजेश चौधरी एवं प्रभाकर वर्मा के नेतृत्व में सरदार सैनिकों के दलबल के साथ सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल जी घटना स्थल पहुंचकर परिवार से मुलाकात किए, नजदीक से यह दुर्दांत घटना देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

 घटना को एक सप्ताह बीत गया लेकिन हद हो गई है कि अभी तक मुख्य आरोपी फरार है और बाबा का बुलडोजर मौन है शायद पुलिस प्रशासन  किसी के दबाव में मूकदर्शक बनी हुई है। 

आज हमलोग जिला प्रशासन को चेतावनी देकर आए है कि एक सप्ताह के अंदर समस्त अपराधियों की गिरफ्तारी हो, पीड़ित परिवार को परमानेंट सुरक्षा मिले, परिवार को 50 लाख रुपया मुवावजा तथा परिवार के लोगों को शस्त्र लाइसेंस तत्काल मुहैया कराया जाय अन्यथा की स्थिति में आगामी दिनों में सरदार सेना के क्रांतिकारी साथी जिला प्रशासन के चूले हिला देंगे। सनद रहे अपराधियों की कोई जाति नहीं होती।

इस खबर को शेयर करें: