Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चोलापुर क्षेत्र - सराफा की दुकानों में चोरी करने वाले₹25000 के इनामिया को चोलापुर पुलिस ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर कटहलगंज चौराहे से सोमवार देर शाम चौकी प्रभारी अजगरा अभिषेक पांडेय ने जितेन्द्र बनवासी (28) पुत्र बहादुर निवासी ग्राम जमालपुर थाना सकलडीहा चंदौली को गिरफ्तार किया।

इनामिया अभियुक्त ने बताया कि वह पुलिस के डर से घुमक्कड़ की तरह जीवन यापन कर रहा था स्थाई निवास न होने के कारण पुलिस से लंबे समय तक बचता रहा।

अभियुक्त के विरुद्ध वाराणसी जनपद के चोलापुर, चंदौली के बलुआ, सकलडीहा, अलीनगर, सोनभद्र के पन्नूगंज में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अजगरा उनि. अभिषेक पाण्डेय, हेका दीपक पाण्डेय, का. आदित्य कुमार, का. अविनाश शर्मा शामिल रहें।

 

रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव 

 

इस खबर को शेयर करें: