वाराणसी। एयरपोर्ट अथॉरिटी में स्थायी सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत मनोज कुमार ने सूदखोरों से तंग आकर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने एक मित्र को व्हाट्सएप पर भेज दिया।
मित्र द्वारा वीडियो देखने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन व परिचितों ने खोजबीन की तो मनोज कुमार एक मंदिर पर बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार का आरोप है कि सूदखोरों के दबाव और प्रताड़ना से ही मनोज ने यह कदम उठाया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।