![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734161542-whatsapp_image_2024-12-14_at_7.41.04_am.jpg)
(चंदौली) पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे के बगही कुम्भापुर कट के पास चेकिंग के दौरान एक पीकप वाहन में वध हेतु क्रूरता पुर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 08 राशि गोवंशों (जिसमें 06 राशि साड़ व 02 राशि गाय) को बरामदगी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 रामप्यारे चौधरी मय हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक पीकप पकङी।
जिसमें कुल 08 राशि गोवंशो की बरामदगी करते हुए 01 शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामगगी के आधार पर थाना पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार पशु तस्कर राजकुमार यादव ग्रा0कैथा टडिया, थाना अलीनगर चंदौली का निवासी बताया गया है।