युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बेहाल.
मृतक हुसैनगंज कस्बे के छेउंका मोहल्ले का रहने वाला आदित्य प्रताप सिंह है.
मृतक किसी कार्य से फिरोजपुर भखुवा गांव गया हुआ था, वापस आते समय हुआ हादसा.
पुलिस के मुताबिक रोड एक्सीडेंट के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग, धू- धू कर जली.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटारी गांव के समीप की घटना..