Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

यूपी के जनपद वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे दो प्रयागराज से वाराणसी चंदौली बिहार को जाने वाली इस मार्ग पर मोहनसराय पुलिस चौकी से लेकर आखिरी बाईपास तक दर्जनों होटल पर सैकड़ो की संख्या में हाईवे पर भारी वाहन तीन लेन में ट्रैकों का खड़ा होना अजीब , तरीके से देखा जाता है, यह पूरा मामला थाना रोहनिया पुलिस के मिली भगत से फल फूल रहा है क्योंकि, मोहनसराय से आखरी बाईपास के बीच में दर्जनो ढाबा व होटल संचालित है, जिस पर भारी वाहनों को नो पार्किंग के बावजूद रोहनिया पुलिस की मिली भगत से हाईवे पर खड़ा करा दिया जाता है, और ढाबा पर ड्राइवर और क्लीनर खाने व आराम करने चले जाते हैं क्यों, क्योंकि ढाबा व होटल संचालक से प्रति महीने थाना रोहनिया पुलिस को मोटी रकम जाती है जिसके एवज में रोहनिया पुलिस की मिली भगत से सैकड़ो भारी वाहन रोड पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिसको लेकर आए दिन घटना व दुर्घटना होती रहती है, जिसके चलते अक्सर एक्सीडेंट होती रहती है, वहीं राहगीर मौत के मुंह में आसानी चले जाते हैं लेकिन रोहनिया पुलिस को किसी बात की चिंता नहीं है, वही रोहनिया थाना अध्यक्ष के द्वारा कभी-कभी अगर वाहन चेकिंग का सिलसिला चलाया जाता है, जिसमें भारी वाहनों को जांच न करते हुए केवल दो पहिया वाहन में खासकर पत्रकार व अभिवक्ता को मुख्य रूप से निशाना बनाया जाता हैवहीं विगत 5 अक्टूबर 2023 को मोहन सराय पुल के नीचे दोपहर में बाइक चेकिंग के दौरान पत्रकार व अभिवक्ता को टारगेट करते हुए दर्जनों लोगों का 5000 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक का चालान काटने का मामला प्रकाश में आया है।

 

वही विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला है किरोहनिया पुलिस के मिली भगत से थाना छेत्र में गांजा की बिक्री अवैध वसूलीके साथ इसी हाईवे से रात्रि में पशु तस्करी व शराब तस्करी बिहार के लिए भारी वाहनों को पास कराया जाता है जिस बात को उच्च अधिकारी से लेकर यूपी के सीएम योगी जी तक मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधिक कृत करने वाले, पुलिसकर्मियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करना जरूरी है।

इस खेल का जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।

 

 रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता 

इस खबर को शेयर करें: