चंदौलीः जनपद में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (NDRF) की 11वीं कम्पनी ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) चंदौली में एक छात्रोपयोगी स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम (SSP) सफलतापूर्वक आयोजित किया। एनडीआरएफ एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावी संगठन है जो भारत सरकार के अधीन आपत्कालीन परिस्थितियों में सक्रिय रूप से कार्य करता है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को आपत्कालीन परिस्थितियों के प्रति तत्पर बनाना है तथा तात्कालिक समय में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। तैयारी, प्रतिक्रिया, और पुनर्निर्माण पर केंद्रित इस कार्यक्रम में, स्कूल शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों के लिए प्रशिक्षण शामिल है, जिसमें अभ्यास और अभ्यास के महत्त्व को बताया गया है।
उप प्राचार्य के औपचारिक स्वागत के बाद एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्त्व कर रहे इंस्पेक्टर श्री इंद्र देव कुमार के द्वारा एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली के बारे में संक्षिप्त परिचय कराया गया।
तत्पश्चात एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्राकृतिक या मानवनिर्मित आपदा के दौरान सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित करने, अपने आसपास के लोगों की मदत करने की प्रक्रिया को डेमो का माध्यम से छात्रों को सिखाया गया। आपात परिस्थितियां जैसे सांप काटने, बिच्छु के डंक मारने, आग लगने या हार्ट अटैक आने पर त्वरित कार्यवाही का प्रदर्शन छात्रों की सहभागिता के माध्यम से किया गया। विद्यालय के समस्त छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रोग्राम को बहुत गुणात्मक एवं उपयोगी बताया।
उपप्राचार्य श्री शुभेंदु भट्टाचार्य ने एनडीआरएफ के राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय सेवा कार्यों को रेखांकित करते हुए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय मिश्र, स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के समन्वयक श्री के.सी. चौबे प्रवक्ता भूगोल के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।