Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बड़ागांव:* बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में बीती रात एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान जान्हवी के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी मनोज कुमार की बड़ी बेटी थी।

परिजनों के अनुसार, जान्हवी हाल ही में अपनी दसवीं की परीक्षा दे रही थी, लेकिन उसका एक पेपर खराब हो गया था। इसको लेकर घरवालों ने उसे डांट लगा दी थी। डांट के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। बीती रात वह घर से निकली और ट्रेन की पटरी पर जाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।।

 रिपोर्ट -संतोष अग्रहरि

इस खबर को शेयर करें: