Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोरखपुर में मंगलवार को वन विभाग की 6 फीट ऊंची और 30 फीट लंबी दीवार ढह गई। सड़क से गुजर रहा हेड कॉन्स्टेबल दीवार के मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने मलबा हटाया। हेड कॉन्स्टेबल औंधे मुंह पड़ा था।

लोगों ने तत्काल उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल पैदल चलते हुए 200 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस लाइन जा रहा था।

उनकी वर्तमान में एडीएम प्रशासन के गनर के रूप में तैनाती थी। पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पूरा मामला सिविल लाइंस का है।

इस खबर को शेयर करें: