Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चंन्दौली कंदवा    पुलिस अधीक्षक  आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों व शराब तस्करी प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये

 

निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन के पर्यवेक्षण मे , थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार ग्राम अमड़ा तिराहा थाना कन्दवा चन्दौली से मु0अ0सं0 78/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(2)/109 बी.एन.एस से सम्बन्धित एक नफर वांछित

 

अभियुक्त हर्ष मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा नि0 ग्राम शहीदगांव डेढवलियां थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को समय 10.05 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: