![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727087781-whatsapp_image_2024-09-23_at_10.14.20_am.jpg)
वाराणसी लोहता थाना क्षेत्र पिसौर पुल के पास रविवार को पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वाले युवक को धर दबोचा। बताया जाता है कि पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पिसौर पुल के पास एक युवक गैलन में कच्ची शराब आ-जा रहे राहगीरों को बेच रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पास से एक गैलन में 20 लीटर शराब बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी का नाम रमजान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी हरपालपुर बताया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज अनुज शुक्ल, अमित यादव, अजीत कुमार आदि लोग शामिल है।