![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737543249-whatsapp_image_2025-01-22_at_4.18.22_pm.jpg)
भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में बुधवार को पारिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आवाज दी तो कमरे का दरवाजा बंद था, कई बार खटखटाने के बाद रोशनदान से देखा तो युवक का शव फंदे पर लटका पाया।
युवक को फांसी लगाए देखकर महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी, घर के पुरुषों समेत आसपास के लोग भी जुट गए। आनन फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से इनपुट और साक्ष्य जुटाए हैं। परिवार की महिलाएं घटना को लेकर आक्रोशित दिखी और पारिवारिक कलह को कारण बताया। इस दौरान पुलिस की महिलाओं से थोड़ी तकरार भी हो गई।
पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम प्रजापति (35) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार रात पारिवारिक विवाद के बाद वह जाकर सो गया था, बुधवार सुबह जब काफी देर तक विक्रम अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने गए। कई बार कुंडी खटकाई लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं मिली।
घर के लोगों ने जब रोशनदान से झांक कर देखा तो विक्रम फांसी के फंदे पर झूल रहा था। विक्रम के द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुन कर आसपास रहने वाले घर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ मिलकर विक्रम के कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।
दोपहर तक विक्रम के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।