Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

तारा जीवनपुर पुर चन्दौली।क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में जीटी रोड पार कर रहे युवक की बुधवार को कार की चपेट में आने से गंभीर रूपसे घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में गुरुवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

 

अलीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी फारुख 35 वर्ष बुधवार की देर शाम वार्ड नंबर 9 मुगलचक के समीप जीटी रोड पार कर रहा था। इसी दौरान चंदौली से मुगलसराय की तरफ जा रही एक कर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गई।शव का पोस्टमार्टम बीएचयू वाराणसी में कराया गया। इसकी खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। विधवा मां अफरी बेगम, पत्नी जहांन आरा बेगम, दो पुत्री क्रमशः सजदा 8 वर्ष,सोफिया 4 वर्ष के ऊपर मानो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा हो।

 

पिता की मौत के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी फारूख संभाल रखा था। अलीनगर में ब्लड टेस्ट आदि का जांच के अलावा एक निजी चिकित्सालय में कार्य कर किसी प्रकार परिवार का जीवकोपार्जन कर रहा था।

 

रिपोर्ट-अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

 

इस खबर को शेयर करें: