चंदौली शाहबगंज कस्बे में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बुधवार की दोपहर करीब दो बजे दो युवक 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद संचालिका आराधना गुप्ता बेहद मायूस हो गईं, वहीं उनकी बेटी रोती रही।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

सीओ चकिया रघुराज और थानाध्यक्ष शाहबगंज अशोक कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गए ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और रुपये बरामद कर लिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।