![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719124624-whatsapp_image_2024-06-22_at_7.40.34_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के चन्दौली मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिल के टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डेवढील गांव निवासी राजेश 23 अपने भतीजे को लेकर चंदौली किसी काम के लिए गया था की बैंक आफ इंडिया के समीप दो मोटरसाइकिल के टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने मोबाइल से स्वजनों को सूचना देते हुए जिला चिकित्सालय ले गए जहां राजेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही घर में पिता केशव बिंद माता फुल कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
पांच भाइयों में राजेश सबसे छोटा था वह अभी पढ़ाई कर रहा था, ग्रामीणों ने बताया कि राजेश काफी हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के साथ ही वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था उसकी मौत से ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट अलीम हाशमी