सोनभद्र राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के आह्वान पर अटेवा द्वारा एन.पी.एस. एवं यू.पी.एस. के विरोध में आयोजित आक्रोश मार्च में राजकीय माध्यमिक शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1727456305-1626502661.jpeg)
उल्लेखनीय है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की माॅंग के सम्बन्ध में आयोजित इस आक्रोश मार्च का प्रदेश स्तर पर समर्थन करने वाला राजकीय माध्यमिक शिक्षकों का एकमात्र संगठन- राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ ही है।
इस अवसर पर जनपद सोनभद्र के मूल संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी, संघ की शाखा इकाई राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के संघनिष्ठ साथी अजय कुमार सिंह (प्रवक्ता- रसायन विज्ञान), सुवाष कुमार शाखा संगठन मंत्री, कौशलेश कुमार दिवाकर शाखा संयुक्त मन्त्री,अश्वनी राय शाखा प्रचार मन्त्री
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1727456355-1387083505.jpeg)
सचिन कुमार शाखा प्रचार मन्त्री , अरविन्द कुमार यादव शाखा मन्त्री, डॉ मृदुल कुमार शाखा कोषाध्यक्ष, उमेश चन्द्र शाखा उपाध्यक्ष, राजेश कुमार यादव शाखा आय व्यय निरीक्षक, जय गोविन्द शाखा विधि मन्त्री, विपिन कुमार यादव एवं साधू शरण यादव, राजकीय हाई स्कूल पड़वनिया से अजय कुमार यादव,
राजकीय इण्टर कॉलेज घोरावल से भानु प्रकाश पाण्डेय , पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज मुडिलाडीह से राकेश कुमार, रामजी और जयप्रकाश पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं मण्डलों से भी ऐसे ही विशाल प्रदर्शन के समाचार प्राप्त हुए हैं। अशोक कुमार अवाक ने उन शिक्षकों के लिए दुःख व्यक्त किया जो किन्हीं कारणों से संघ के इस आह्वन में सहभागी नहीं बन पाए।
उन्होंने सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि आगे इस प्रकार का जब भी संघ द्वारा आह्वान हो तो सभी लोग विभिन्न संवर्ग एवं गुटों की संकुचित सीमाओं को तोड़कर,अपनी सहभागिता पूर्ण उत्साह एवं जोर-शोर के साथ सुनिश्चित करें।
संघ के आह्वान पर आक्रोश मार्च में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए अशोक कुमार अवाक ने विश्वास व्यक्त किया कि एक ने एक दिन इस संघर्ष में संगठन को सफलता प्राप्त होगी और सभी साथी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित हो पाऍंगे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725608473-1510613774.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)