Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः आम आदमी पार्टी  के तत्वाधान में आज इंडिया गठबंधन की सहयोगी दलों के साथ जिला मुख्यालय पर संसद से 146 संसद सदस्यों के अलोकतांत्रिक निलंबन के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया |

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जनपद मीरजापुर के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदर्शन में सम्मिलित रहे इस मौके पर आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी है, मोदी सरकार तानाशाह हो गई है। जब देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेहतरीन स्कूल बनाते हैं तो उन्हें जेल में डाल देती है, जब गरीबों की, मजदूरों की, मजलूमों की, मणिपुर की बात संसद से सड़क तक उठाने का काम सांसद संजय सिंह करते हैं तो उन्हें मोदी जी की सरकार जेल में डाल देती है, जब अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतरीन शिक्षा, मुक्त शिक्षा, वर्ल्ड क्लास स्कूल, वर्ल्ड क्लास अस्पताल देते हैं तो उन्हें ई डी द्वारा सम्मन भेजवा देती है। मोदी सरकार तानाशाह है। तानाशाही तो रावण की भी नहीं चली थी मोदी जी तो कुछ भी नहीं है। देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को सबक सिखाने को तैयार है।


धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान समाप्त करने का कार्य कर रही है लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए रोज संसद में लोकतांत्रिक आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित करने का कार्य कर रही है उन्होंने 2024 में इस लोकतंत्र विरोधी एवं संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथ मिलकर मजबूती के साथ चुनाव में इंडिया गठबंधन को जितने से ही इस लोकतंत्र को बचाया जा सकता है इसलिए इंडिया गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है धरना प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वि/रा, मीरजापुर को सौंपा गया इस दौरान प्रमुख रूप से काशी प्रांत के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह एडवोकेट सचिव राजन सिंह जिला महामंत्री दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट संतोष सोनी सीमा खान रुक्मिणी देवी मीरा देवी नगर विधानसभा अध्यक्ष रामबाबू यादव रमेश कुमार गुप्ता भोलानाथ वियार तौलन राम इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: