Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोरखपुरः विकासखंड भटहट दूसरों का विकास करने वाला यह  प्रांगण और कार्यालय बहुत ही लाचार और जर्जर व्यवस्था में है। चाहे यहां के क्लर्क कर्मचारी हो या यहां पर लगा हुआ शुद्ध जल योजना के तहत आरो मशीन हो, जिससे कि यहां आने वाले आगंतुको को इस गर्मी के महीने में शुद्ध जल मिल सके, मगर यहां वह बीमार है ।वह कोमा में चल रहा है।

वह आम आगंतुकों का प्यास  कैसे बुझा पाएगा ??जबकि वह खुद प्यासा है!  ब्लॉक  में लगा आरो मशीन लगता है बरसों से खराब है। यहां पर आगंतुको  या फरियादियों के लिए शुद्ध पानी पीने की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। बताया जाता कि यहां पर खंड विकास अधिकारी उधार के हैं। उनकी नियुक्ति पूर्ण से  पिपराईच ब्लॉक पर है, मगर यहां का अतिरिक्त चार्ज है। जिससे वह पूरा समय  पिपराइच ब्लॉक पर देते हैं। कुछ समय निकालकर भटहट ब्लॉक को भी देख लेते हैं ।यही वजह है कि यहां की सभी व्यवस्थाएं लाचार और जर्जर है। यह शासन व्यवस्था का मामला है ।भटहट ब्लॉक को यतीमन कर दिया गया है। यहां पर भी  जनता अपने-अपने फरियाद अपने-अपने काम के लिए आते हैं ,यहां भी बहुत घनी आबादी है। मुख्यमंत्री का गृह जनपद है। यहां पर वीडियो की कुर्सी खाली है।

इस खबर को शेयर करें: