Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : आजाद अधिकार सेना वाराणसी के पदाधिकारी सुनील तिवारी के साथ 14 अक्टूबर 2023 को इंस्पेक्टर लंका द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी को ट्विटर (एक्स) तथा ईमेल द्वारा एक वीडियो संदेश भेजकर 1 नवंबर 2023 को 12 बजे तक समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में बार-बार अनुरोध के बाद भी अब तक कोई जांच और कार्रवाई नहीं हुई। इसके विपरीत कल शाम लगभग 6:30 बजे उल्टे पीड़ित सुनील तिवारी को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह द्वारा संकट मोचन पुलिस चौकी पर बुलाकर धरना प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई करने की धमकी दी गई।

 

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रकार की गलत धमकियों से नहीं डरेगी।

उन्होंने इन अफसरों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक दशा में एक नवंबर को 12:00 बजे तक निष्पक्ष जांच करते हुए समुचित कार्रवाई कर दें, वे सुनील तिवारी को थाने के सामने निर्वस्त्र प्रदर्शन से रोक नहीं पाएंगे और सुनील तिवारी की इच्छा के अनुसार उन्हें तथा पार्टी के अन्य साथियों को थाना लंका के सामने उपस्थित होना पड़ेगा।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: