अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा जिला द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में आरबीएस कॉलेज,बिचपुरी गेट पर आतंकवाद का पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओं में रोष दिखा वही पूरा परिसर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा ।
कॉलेज अध्यक्ष हिमांशु जादौन ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगांव की ये घटना बहुत निन्दनीय है जब निर्दोषों सैलानियों को सिर्फ उनके धर्म देखकर उनकी हत्या किया जाना मानवता को शर्मसार करता है। हमें अपनी सेना और सरकार दोनों पर पूरा भरोसा है कि सख्त करवाई कर हमारे निर्दोष नगरिकों की मौत का बदला अवश्य लेंगे। विद्यार्थी परिषद इस अमानवीय और आतंकवादी मानसिकता की घोर निंदा करती है।
जिला संयोजक आर्यन पचौरी ने बताया कल जो घटना सामने आई उनसे सभी को झकझोर कर रख दिया ऐसा अमानवीय कृत्य निश्चित ही सिर्फ पाकिस्तान ऐसे षडयंत्रों को अंजाम देने का मानसिकता रखता है लेकिन अब शायद पाकिस्तान यह भूल गया है कि ये 2025 का भारत है जो अपने देश की हर नागरिक की मौत का बदला बड़े अच्छे से लेना जनता है पाकिस्तान अब बस अपने इन पोषित लोगों की उल्टी गिनती गिनना हमारी शुरू करदे।
जिला संयोजक एग्रीविजन अंशुल जादौन ने बताया ऐसे कृत्यों से हमें समझ में आता है कि जो लोग बात करते हैं आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता ये उन लोगों के करारा जवाब है और इस को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है बहुत ही जल्द उनको उनकी ही भाषा में जवाब मिलेगा और मुझे यकीन है अपने देश की सेना पर
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रजत जोशी,प्रांत सह संयोजक एग्रीविजन मोहित सिकरवार, लोकेश राजपूत,मन्नू बघेल, लोकेश चौधरी,सुमित शर्मा,आशी पचौरी,गरिमा शर्मा,नीति कटियार, मुस्कान,भावना,अमित श्रीवास्तव,सुमित शर्मा,राज प्रताप सिंह, कुणाल वर्मा आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।