![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737623058-whatsapp_image_2025-01-22_at_7.42.42_pm.jpg)
गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नंदनी नगर जिले द्वारा किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज में युवा पखवाड़ा के अंतर्गत रन फॉर मैराथन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज के प्रधानाचार्य राधामोहन पांडेय जी ने किया। राधामोहन पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के विचारों से ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण होगा।
स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,आज उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने अपने वक्तव्यों में कहा कि स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने से राष्ट्र का पुनर्निर्माण होगा। नगर खेल कुंभ में 10 मेधावियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रथम स्थान आयुष सिंह,द्वितीय स्थान दीपक वर्मा व तृतीय स्थान सुमित ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय तिवारी,अमरेश प्रजापति,राम गोविंद,शिवम हरिओम पांडे,राम लखन यादव ,शक्ति कपूर आदि लोग शामिल थे