Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

जौनपुर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुंबिनी-दूधी मार्ग पर स्थित लकड़ी गांव के पास बीती रात करीब एक बजे दो बस की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में पांच श्रद्धालु  घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया और विधिक कार्रवाई में जुट गई।


बीते सोमवार को उड़ीसा से एक निजी बस करीब 45 श्रद्धालुओं को तीर्थ कराने के लिए निकली थी। शनिवार सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन अयोध्या में कराने के बाद वह जब काशी के लिए रवाना हुई तो इसी दौरान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुंबिनी-बुद्धि मार्ग पर स्थित लपरी गांव के पांस हादसा हो गया।


रात करीब एक बजे सामने से गुजर रही एक बस से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप घायल हो गए। हो-हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल उड़ीसा के थाना झरभन के डंभा गांव के निवासी बिलासे साहू का पुत्र जयद कुमार साहू (59), हजनैन का पुत्र जमुना साहू (60), फोत्तो बाई (60) पत्नी निलांबर, केमोती साहू (57) पत्नी निरंजन साहू, पिलासनी साहू (59) पत्नी जयैद साहू का एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।


इस बाबत थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

इस खबर को शेयर करें: