चंदौलीः कोतवाली पुलिस ने डेढगावा गांव स्थित ईट भट्ठे पर हुई मारपीट में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया है। पुलिस की लगातार गिरफ्तारी से गांव में खलबली मची हुई है। गिरफ्तार आरोपी डेढगावा गांव निवासी वकील राम है। इसके पास से मारपीट में प्रयोग की गई लाठी भी बरामद किया गया है।
एक फरवरी को डेढ़गावा गांव में डेयरी पर पहले दूध लेने में बच्चो में विवाद हो गया था। जिसपर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगो ने एकत्र होकर लाठी डंडे के साथ दूसरे पक्ष के पखण्डू सिंह के ईट भट्ठे पर हमला कर दिया था। इस दौरान वहां मौजूद राहुल सिंह व ज्योति सिंह गंभीर रूप से घायल होगये। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को एक अन्य आरोपी वकील राम को भी जेल भेजा गया है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष को भी जल्द पकड़ जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह,सुरेश प्रकाश सिंह, रामकेवल यादव,अरविन्द सिंह रहे।
इनसेट में..........
पुलिस की एक तरफा कार्रवाई को लेकर आक्रोश
ग्रामीणों का आरोप है कि पहले दूध डेयरी पर दलित समाज के युवकों को लाठी डंडे और राड से पीटा गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर विरोध किया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी में मुकदमा दर्ज है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी नही हो रहा है। दूसरे पक्ष के लोगों का गिरफ्तारी केा लेकर दबाब बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट- आलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707199180-773863850.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707199216-740949515.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707199251-470378240.jpeg)