चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के भुसौला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा मनलवार की शाम को घर मे घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाया । जिसमे चार लोग घायल हो गये । बलुआ थाने में एक पक्ष द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जा रहा है ।
भुसौला गांव के प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि एक पुरानी रंजिश को लेकर जब हमलोग घर पर नही थे तो गांव के ही चार लोग घर मे घुसकर मेरी भाभी 23 वर्सीय निशा देवी,माता 50 वर्सीय प्रेमशीला देवी,52 वर्सीय कालिका यादव और छोटे बच्चे 6 वर्सीय अमित को पीटकर घायल कर दिया ।
भुक्तभोगी द्वारा तहरीर के आधार पर बलुआ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जा रहा है ।