Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी में रविवार यानी 30 जून की दोपहर मीरघाट पर फायरिंग और दहशत फैलाने वाले हमलावर ने जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। गुरुवार दोपहर बाद पुलिस को धता बताकर आरोपी कोर्ट के अंदर दाखिल हो गया।


अधिवक्ता के साथ जज के आगे सरेंडर कर दिया, वारदात में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए एफआईआर में नाजमद होने की बात कही। कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी तो अभियोजन ने विरोध जताया। चंद मिनट की कवायद के बाद जज ने आरोपी का आत्मसमर्पण स्वीकारते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया।


बता दें कि वर्चस्व की लड़ाई और दबंगई में सपा नेता पर हमला किया गया था। इसकी असली वजह विश्वनाथ मंदिर की बाउंड्री, मणिकर्णिका मार्ग और कॉरिडोर के आसपास की फूल, पूजन सामग्री और धार्मिक सामग्री की करीब 200 दुकानों से हर महीने लाखों का गुंडा टैक्स वसूली है।


दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट पर सपा नेता विजय यादव के घर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी में काशी जोन की पुलिस नाकाम है। वारदात के पांच दिन बाद पुलिस एक भी हमलावर को दबोच नहीं सकी, बल्कि हमलवार पुलिस को धता बताकर थाना रामनगर के सूजाबाद निवासी अतुल यादव उर्फ साहिल कोर्ट पहुंच गया।


आरोपी साहिल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस का भनक तक नहीं लगी। गुरुवार शाम को जब सरेंडर हो गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की अदालत में आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया गया। आरोपी को जेल भेजने के आदेश पर पुलिस की नींद खुली और महकमे में हड़कंप मच गया।

 

डीसीपी काशी ने घोषित किया था 25-25 हजार का इनाम

 

डीसीपी काशी प्रमोद कुमार ने वारदात के बाद से फरार चार हमलावरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, अब एक आरोपी के सरेंडर करने के बाद इनकी संख्या तीन रह गई।हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस और स्पेशल टीम को लगाया गया है।


विजय यादव की तहरीर पर जिन पांच लोगों को नामजद किया था, उसमें गोविंद यादव पुलिस हिरासत में है। वहीं आरोपी साहिल यादव के सरेंडर के बाद अंकित यादव, शिवम शर्मा, शोभित शर्मा की तलाश जारी है।


इन सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अभी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, वहीं अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: