![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720519807-whatsapp_image_2024-07-09_at_3.42.38_pm.jpg)
लोहता। मोहर्रम के त्योहार को लेकर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने कोटवां चौकी पर ताजिदारों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
एसीपी संजीव शर्मा ने ताजिदारों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक किया। और कहा की सभी लोग मोहर्रम का त्योंहार आपस में मिलजुल कर मनाऐ ।
इस दौरान एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा लोहता इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार चौकी इंचार्ज विशाल कुमार सिंह सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान और जनता मौजूद रही।
रिपोर्ट विजय बहादुर सिंह