वाराणसीः संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय डा. के एजीलरसन ने बुधवार शाम पुलिस ऑफिस में ऑपरेशन कनविक्शन में प्रभावी कार्यवाही की समीक्षा बैठक की।बैठक से ग़ायब पिंडरा एसीपी के हेड पेशी अरुण दूबे को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।दुबे ने अपनी जगह मुंशी को भेज दिया था।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी