Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे में सड़कों पर लग रहे जाम एवं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके साथ सड़क पर किसी प्रकार के वाहन खड़ा नहीं होने की भी बात कही है. मुख्यमंत्री योगी के इस फरमान के बाद ऑटो चलाने वाले संचालकों पर काफी असर देखने को मिला है उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. जिसको लेकर बनारस ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने नगर आयुक्त एवं एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर ऑटो संचालकों को स्टैंड उपलब्ध कराने की मांग की थी. 
स्टैंड उपलब्ध ना होने के कारण लगातार ऑटो संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर अब बनारस ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने बताया की शास्त्री घाट पर 7 जून को प्रदर्शन किया जाएगा, वही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ईश्वर ने बताया कि ऑटो संचालकों को स्टैंड ना होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: