Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सकलडीहा इंटर कालेज के सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा एवं अपार आई डी से संबंधित बैठक किया गया। जिसमें तहसील स्तरीय समस्त विद्यालयों के शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान  जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के एक एक निर्देश को अध्ययन करे और उसका कड़ाई से पालन करे । किसी भी दशा में परीक्षा की पवित्रता भंग नहीं होनी चाहिए । नकल अधिनियम कानून के तहत कोई भी यदि सलनिप्त पाया गया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।उन्होंने सभी को शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालयों में हो रही है।  जिसकी सुचिता को बनाया रक्खा जाए।

अपार आई डी के बाबत एक एक प्रधानाचार्य से प्रगति पर बात किया और आ रही कठिनाई के बारे में पूछा । निर्देश दिए की सभी विद्यालय अपार आई डी को तत्काल करे । कई विद्यालय के लोगों पर प्रतिशत कम होने पर बैठक में फटकार लगाई और कहा कि प्रत्येक दशा में यह कार्य शीर्ष बरियता पर रखकर किया जाए नहीं तो लापरवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होगे।

अंत में सकलडीहा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विपिन सिंह,अजय शेखर सिंह,सत्य मूर्ति ओझा,बीरेंद्र तिवारी

,विवेक कुमार,मोती हरिजन,शशिधर सिंह,उमा सिंह,मंजुला भारती,अजय श्याम तिवारी,घनश्याम तिवारी,सियाराम यादव,राज कुमार,आशीष श्रीवास्तव,सत्येंद्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: