चंदौलीः महुआरकला स्थित राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा एक्टिव लर्निंग का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे चंदौली और वाराणसी जिले से मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा अन्य सदस्य इस प्रशिक्षित हुए।
इस अवसर पर सीबीएसई द्वारा प्रशिक्षक रिसोर्स पर्सन वाराणसी से आये डॉक्टर अंबिका प्रसाद गौर और फतेहपुर से शिवेंद्र कुमार ने सभी को प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम की शुरुवात में स्कूल के प्रबंधक आनंद कुमार तिवारी ने मां सरस्वती जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित किया। ट्रेनिंग प्रशिक्षक ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे एक व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल हो जाता है । प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बृजेश सिंह ने सभी का इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और साथ में सीबीएसई, प्रयागराज को भी धन्यवाद देकर कहा की अब ऐसे ट्रेनिंग स्कूल में होते रहेंगे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024537-1844762982.jpg)
इस दौरान मनीष, नेहा, विपिन, सूरज, प्रिंस, पूजा, अंकिता, माया, मुन्ना गुप्ता, अभिमन्यु, संदीप, मनोज सहित सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024574-788357717.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024584-1655106573.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024593-1437493279.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024687-1112620564.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024697-477829604.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024706-1428553749.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024714-546647919.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024724-649732760.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024733-1089460327.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714024741-560218180.jpg)