बॉलीवुडः ग्लैमर इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रही है. 59 साल के एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. एक्टर की मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है.
एक्टर ने कई शोज 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' में काम किया. उन्हे आखरी बार रूपाली गांगुली के साथ 'अनुपमा' में देखा गया था.
उनके अचानक चले जाने से न सिर्फ परिवारवालों को बल्कि उनके फैन्स को भी गहरा धक्का लगा है.