Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली।क्षेत्र के।आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बसिला के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शहीदिया स्पोर्टिंग क्लब डिग्घी व आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बसिला के बीच खेला गया।

 

इसमें सहीदिया स्पोर्टिंग क्लब ने 2-1से आदर्श स्पोर्टिंग क्लब को शिरकत दी। मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित करने का काम किया।

 


बसिला गांव के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शहीदिया स्पोर्टिंग क्लब डिग्घी व आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बसिला के बिच खेला गया। हाफ टाइम तक किसी तरफ से कोई गोल नहीं हो पाई।

 

 

हाफ टाइम के बाद बसिला की टीम ने डिग्घी की टीम को एक गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद लगातार बसिला की टीम ने डिग्घी की टीम को दो गोल दागकर 2-1से मैच पर कब्जा जमा लिया।

 

 

रोचक मुकाबला देखने के लिए क्षेत्र के आधा दर्जन गांव से फुटबॉल प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला समय-समय पर बढ़ते रहे।

 

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान इन्होंने कहा कि भारतीय खेल फुटबॉल का इस तरह से आयोजन करने का काम युवाओं द्वारा किया जा रहा है।

 

 

यह काबिले तारीफ है। फुटबॉल जैसे खेल को हमें बचाने की जरूरत है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इसी गांव देहात से खिलाड़ी निकाल कर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।

 

 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पासवान, डॉ राज यादव, वसीम अहमद कादरी, मुन्ना अली, मोहम्मद अनीस, पूर्व प्रधान दशरथ यादव, धनंजय यादव,राजकुमार पप्पू,

 

कमेटी के प्रबंधक अजय कुमार रावत,अध्यक्ष रविंद्र कुमार रिंकू, अभिषेक प्रताप एड, अजय कुमार पुल्लू,दीपक कुमार, बृजेश कुमार दरोगा,वसीम अहमद, लक्ष्मीकांत,हैदर अली आदि उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: