चन्दौलीः कस्बा स्थित सीएचसी का बुधवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. आर.बी.शरण ने निरीक्षण किया।इस दौरान दवा कक्ष,प्रसव कक्ष,जांच कक्ष सहित तैनात चिकित्सक व स्वास्थ कर्मीयो की उपस्थिति देखी।वार्ड में जाकर मरीजो से मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाओ व साफ-सफाई के बारे जाना।उन्होंने संचारी रोग के शुरू हुए दस्तक अभियान व हीट वेव को लेकर चिकित्सको को सतर्क रहने का निर्देश दिया।एसीएमओ ने बताया कि व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
एसीएमओ ने बताया कि गर्मी में हीट वेव और संचारी रोग के नियत्रंण को लेकर दस्तक अभियान चलाया गया है।इसके तहत आशा घर-घर जाकर रोग के बारे में जागरूक करेगी।और बीमारी से बचाव और लक्षण मिलने के उपरांत उपचार के सम्बन्ध में जानकारी देगी।
कक्ष,रजिस्ट्रेशन,औषधि कक्ष,ऑपरेशन कक्ष,वार्ड,वाटर कूलर साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।इसके साथ ही दवा का स्टॉक व स्टॉक रजिस्टर मिलान किया गया।जहाँ पर सबकुछ दुरुस्त पाया गया।कहा कि शासन के मंशा अनुरूप सभी को समुचित इलाज व दवा मिलना चाहिए।इसमे किसी प्रकार की शिथिलता मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ.संजय यादव,डॉ बीके प्रसाद,गुड्डू सिंह,शिवेंद्र सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811588-1001221079.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811598-1475944919.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811612-288740651.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811626-1915523980.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811637-310757132.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811652-460876134.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811663-1821185282.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811676-1477002275.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811688-1985409940.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811700-487942834.jpg)