Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जिला प्रशासन डाल - डाल तो वाहन संचालक निकले पात - पात, फिर से वहीं धूर्तता रेट लिस्ट को कुछ स्टैंडों से उखाड़ फेंका गया तो कुछ स्थानों पर उसे विधिवत मोड़कर टांग दिया ताकि इस पर किसी भी श्रद्धालुओं की नजर न पड़े और जब भी कोई अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो तत्काल उसे फिर से लटका कर सही कर दिया जाए

पुलिस भी मामले में बनी मूक दर्शक

ट्रैफिक पुलिस की भूमिका दिखी संदिग्ध

आखिर अभी तक किसी भी वाहन स्टैंड पर कार्यवाही क्यों नहीं जबकि सभी वाहन स्टैंडों से तीस(30) मिनट में ही सौ सौ रुपए की अवैध वसूली की जा रही है, इसी मामले में एक वीडियो भी हुआ था वायरल इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर नील बटा सन्नाटा

हर रोज होती है सभी वाहनों पर श्रद्धालुओं के साथ तू - तू , मैं - मैं फिर भी  पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
 

रिपोर्ट अश्वनी यादव

इस खबर को शेयर करें: