Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सरकार के कामकाज पर "एक झलक" रिपोर्ट कार्ड डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई....

25, 26 और 27 को समस्त जिला मुख्यालयों पर होगा आयोजन - सीएम योगी

ज़िलों में मनेगा 3 दिवसीय "विकास उत्सव"

केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताएंगे - सीएम योगी।

उत्तर प्रदेश 2017 के पहले देश के विकास में बैरियर था - सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है - सीएम योगी

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन व विजनरी नेतृत्व में सेवा सुरक्षा सुशाशन के 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं,विशेष संवाद में आपका स्वागत,8 वर्ष के इस शानदार यात्रा मे जनता जनार्दन का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ,इसके लिए उनका भी आभार

8 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने प्रस्तुत किया गया

25,26,27 मार्च को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार द्वारा समग्र विकास के कार्यो को लेकर विकास उत्सव के रूप में मनाया जाएगा,इसमे सभी सेक्टर्स के लाभार्थी युवा महिला,उद्यमी सभी के सम्मान के लिए 3 दिवसीय कार्यक्रम कल से प्रारंभ होंगे

8 वर्ष पहले उत्तरप्रदेश की स्थिति क्या थी आप सभी जानते हैं,उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर क्या था यह किसी से छिपा नही,यही प्रदेश है जहां किसान आत्महत्या करता था,युवा के सामने पहचान का संकट था,इसी प्रदेश में दंगे अराजकता था..इन्हें उत्तरप्रदेश ने झेला था

प्रदेश वही है,तंत्र वही है,केवल सरकार बदलने से व्यापक बदलाव कैसे होता है,इसको महसूस किया जा रहा है

सरकार द्वारा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हुआ,उसकी वजह से उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य था,आज वही प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा है

आज प्रत्येक सेक्टर में प्रदेश देश के विकास में ब्रेक थ्रू के रूप में देखा जा रहा है

2017 के पहले एग्रीकल्चर के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश उपेक्षित था,
उत्तरप्रदेश प्राचीन समय से ही कृषि प्रधान रहा,हमारे पास प्रकृति की प्रचुर मात्रा में अवसर थे,हम इसको आगे बढ़ सकते थे,2017 के पहले किसान आत्महत्या करता था,कृषि सेक्टर में एक वीरानी छाई हुई थी

आज व्यापक बदलाव हुए कृषि विकास दर 13.5% से अधिक हुई,इससे प्रदेश के जीडीपी में 28% की बढोत्तरी हुई,इसकी शुरुआत हमारे पहले कैबिनेट ने किया था 36 हजार करोड़ रु की कर्जमाफी की गई..

2017 से पहले ना बेटी सुरक्षित होती थी, ना व्यापारी - सीएम योगी

आज कानून व्यवस्था की स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन - सीएम योगी

किसी भी समाज में नारी सुरक्षा और स्वाबलंबन का कार्य समाज की प्रगति का मानक बनता है - सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश में 33 प्रतिशत महिला सुरक्षा वर्क फॉर्स - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 2016- 17 में 13 प्रतिशत थी, आज घटकर 03 प्रतिशत रह गई है - सीएम योगी

इस खबर को शेयर करें: