Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित कर दिए। इसमें 1016 उम्मीदवार पास हुए। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है। वहीं, अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी को दूसरी और तीसरी रैंक मिली है। पास हुए कैंडिडेट्स में से 347 जनरल, 116 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, 303 कैंडिडेट OBC, 165 कैंडिडेट SC और 86 कैंडिडेट ST कैटेगरी से हैं। इन कैंडिडेट्स को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में 1105 रिक्तियों को भरा जाएगा।


 

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: