Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 76 प्रार्थना पत्र में मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। एडीएम ने सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को समय से प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव फरियादियों से रूबरू रहे। इस दौरान एडीएम राजेश कुमार पहुंचकर फरियादियों का क्रमश: प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करते हुए मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। अधिकारियों को चेताया कि कोई फरियादी एक ही समस्या को लेकर बार बार नहीं आये। अन्यथा संबधित विभाग के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजा जायेगा। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राजकपूर,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,सीओ रघुराज,नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार,बीडीओ विजय कुमार सहित अन्य रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: